आर आई जे पी श्रीवास्तव ने तत्काल मामलों के निस्तारण के दिए आदेश
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ। शनिवार को नगराम थाना दिवस पर कई दिनों से लंबित चल रहे राजस्व के पांच मामले आए जिसमें एक भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ थाना दिवस की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर राजस्व के अधिकारी आर आई जेपी श्रीवास्तव व लेखपाल राजेंद्र बहादुर द्वारा थाना दिवस पर आए सभी पांच मामलों को जांच कर निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। नगराम थाना दिवस पर शनिवार को राजस्व के पांच मामले आए जिसमें टीकाकापुरवा ग्राम पंचायत अकरहदू के रहने वाले सहज राम पुत्र गड़ बाबू का कई दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है वह अपनी समस्या लेकर नगराम थाना दिवस पर पहुंचे तो आर आई जे पी श्रीवास्तव ने मामले को जांच कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरा मामला गुमानी खेड़ा के रहने वाले बेचा लाल विपक्षी अज्ञात का जमीनी विवाद चल रहा है जिसका लेखपाल वा आर आई जी पी श्रीवास्तव ने जांच कर निस्तारण का आश्वासन दिया वही दूसरा मामला नगर पंचायत नगराम के धर्मपाल यादव विपक्षी गब्बर किशन का कई दिनों से नाली का विवाद चल रहा है जिसको राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नगर पंचायत नगराम के अधिशासी अधिकारी को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए वही चौथा मामला अचली खेड़ा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र पृथ्वीपाल वर्मा लेकर आए जिनकी जमीन पर विपक्षियों ने जबरन छप्पर रख लिया है जिसको संज्ञान में लेकर आर आई जे पी श्रीवास्तव ने लेखपाल को मामले की जांच कर निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही पांचवां मामला मुंशी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ का आया जिसमें गंगाचरन सोनी पुत्र स्वर्गीय मोलहेराम और विपक्षी शशांक शेखर पुत्र साहिब मांझी का जमीनी विवाद चल रहा है जिस को संज्ञान में लेकर लेखपाल राजेंद्र बहादुर आर आई जी पी श्रीवास्तव द्वारा मामले की जांच कर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।