मुकेश रावत
सरोजनीनगर-लखनऊ।राजधानी के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर शनिवार को लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्री के बैग में जांच के दौरान एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है ।एयर पोर्ट पर कारतूस व देशी कट्टा बरामद होने से मौके पर हड़कंप मच गया और एयर पोर्ट पर तैनात सी आई एस एफ जवान मौके पर पहुंचे और जवानों ने युवक को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया ।थाना पी जी आई के अंसल के भागीरथी अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाले दिव्यांश तिवारी शनिवार को राजधानी के सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे थे ।तभी इसी दौरान एयर पोर्ट पर जांच के दौरान बैग में एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए ।बरामद होते ही एयर पोर्ट पर हड़कंप मच गया ।हड़कंप होते ही मौके पर पहुंचे सी आई एस एफ के जवानों ने जांच पड़ताल के बाद युवक को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया ।सरोजनी नगर पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स स्क्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है ।जबकि युवक का कहना है कि उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है कि अवैध असलहा व कारतूस उसके बैग में कैसे आया ।