प्रमोद राही
लखनऊ।राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के चर्चित सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा पुलिस चार बाद भी नही कर पायी है। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के चर्चित सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा पुलिस चार बाद भी नही कर पायी है। जबकि पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने हत्याकांड के खुलासे के लिये क्राइमं ब्रांच, एसओजी, सर्विलांस सहित आधा दर्जन पुलिस टीमो को लगा रखा है। वहीं, दूसरी ओर हत्याकांड का खुलासा ना होने से व्यापारियों सहित क्षेत्रीय लोगो में रोष व्याप्त है। बीते चार दिनो में पुलिस टीमो ने कई दर्जन लोगो से पुछताछ करने के साथ घटनास्थल लेकर हाइवे पर 20 किलोमीटर दायरे में लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी खगांली लेकिन कुछ हाथ नही लगा, जिससे पुलिस के हाथ हत्यारो के गिरेबान तक पहुंच सके।सूत्रो की मानें तो पुलिस को अब तक की पड़ताल में व्यापारी नेता की हत्या का कारण तक नही पता चल सका है। ऐसे में पुलिस के चर्चित सुजीता पांडे हत्याकांड के जल्द खुलासे के दांवे फेल होते नजर आ रहे है। एडीसीपी (दक्षिणी) सुरेश चन्द्र रावत ने बताया प्रापर्टी विवाद, राजनैतिक वर्चस्व सहित सभी बिंदुओ पर पुलिस टीमें गहनता से पड़ताल कर रही है।
व्यापारी नेता के काम्प्लेक्स की दुकाने रही बंद
मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की गोली मार बदमाशो द्वारा हत्या किये जाने से आहत उनके काम्प्लेक्स के व्यापारियो ने तीसरे दिन भी दुकाने नही खोली। कोतवाली से सटे काम्प्लेक्स में बुधवार को भी एक भी व्यापारी ने अपनी दुकानो के शटर नही उठाये।व्यापारियो ने कहा जब तक हत्याकांड का खुलास ही होगा वो अपनी दुकाने नही खोलेगे।तीसरे दिन भी काम्प्लेक्स की दुकानो के शटर ना उठने के चलते खरीददारी को आने वाले ग्राहको को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।