प्रमोद राही
लखनऊ:- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता। दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास मिला करीब 729 ग्राम सोना बरामद हुए सोने की कुल कीमत लगभग 38 लाख 12 हज़ार रुपए बताई जा रही है।युवक सोने को फॉयल के रूप में ,खिलौने के बॉक्स के कार्ड बोर्ड ,चाय पत्ती के बॉक्स और ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में फिक्स करके अपनी ट्रॉली बैग में छुपाकर ला रहा था।
Total Page Visits: 131 - Today Page Visits: 1