सोमवार को लिए गए सभी सैंपलो की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के पिण्डौली गांव में कोरोना जांच के तीसरे दिन बुधवार को भी घर-घर आरटीपीसीआर के सैंपल लिए जाने का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को महराजगंज उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव, शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव की मौजूदगी में रायबरेली और शिवगढ़ की स्वास्थ्य टीमों ने खबर लिखे जाने तक कुल 340 के सैंपल लिए। विदित हो कि रविवार को शिवगढ़ क्षेत्र के पिण्डौली गांव में कोरोना बम फूटा था।

एक साथ 29 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। सोमवार को लखनऊ और रायबरेली से पहुंची स्वास्थ्य टीमों ने 103 लोगों के सैंपल लिए थे। वहीं मंगलवार को रायबरेली और सीएचसी शिवगढ़ से पहुंची कुल 3 टीमों ने उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में घर-घर जाकर कुल 497 लोगों के सैंपल लिए थे। सबसे अच्छी राहत भरी खबर है कि सोमवार को लिए गए सभी सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि सोमवार को कुल 103 लोगों के सैंपल लिए थे। जिसमें 53 आरटीपीसीआर व 50 कोविड-19 एंटीजन किट के सैंपल लिए गए थे। कोविड-19 एंटीजन किट के सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं बुधवार को आरटीपीसीआर के सैम्पलों की भी रिपोर्ट आ गई है। आरटीपीसीआर के लिए गए 53 सैंपलो में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव ने बताया कि सोमवार को पिण्डौली गांव में कोरोना जांच के लिए जिन लोगों के सैंम्पल लिए गए थे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जो राहत भरी खबर है। इस मौके पर सीएमओ कार्यालय से आई टीम में डॉक्टर आलोक वर्मा, स्टाफ नर्स अंजली शुक्ला, फार्मासिस्ट रमाकांत, एलटी अनुराग मिश्रा, प्रशांत वर्मा, एएलटी अशोक सोनी, अनिल वर्मा, सीएचसी शिवगढ़ से एनएमए संदीप वर्मा,एलटी राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा, आशा बहू मीना कुमारी, सुनीता सिंह, पप्पी देवी,रागिनी देवी, श्यामा देवी, आरती देवी आदि मौजूद रहे।