
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेड़ारु में चल रहे बेड़ारु क्रिकेट महासंग्राम 2020 के लीग मैच में बछरावां ने बेड़ारु को 18 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। विदित हो कि ग्राम पंचायत बेड़ारु में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बछरावां और बेड़ारु के मध्य लीग मैच खेला गया। जिसमें बछरावां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19 ओवर में 138 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेड़ारु टीम 120 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस प्रकार से बछरावां ने बेड़ारु टीम को 18 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बछरावां टीम से 31 गेंदों पर 61 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट झटकने वाले चंदन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं बछरावां टीम के समीर ने 29 गेंदों पर 67 रन बनाकर शानदार पारी खेली। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक सुकेश कुमार, लाल बहादुर, आनंद, सुरेश, अनुज राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।