
रायबरेली। बांदा – बहराइच राज्य मार्ग पर स्थित तिलेण्डा में जिलेदार मैरिज हॉल के चलते सोमवार को करीब एक घण्टे ट्रकों एवं अन्य वाहनों का लम्बा जाम लगा रहा। दूर तक लगे लम्बे जाम में एंबुलेंस भी फसी रही। जिसकी शिकायत मंगलवार को भवानीगढ़ चौराहे मौजूद रहे नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव से क्षेत्रवासियों ने की। विदित हो कि बादा – बहराइच ‘बछरावां हैदरगढ़’ हाइवे पर स्थित तिलेण्डा के पास जिलेदार मैरिज हॉल बना हुआ है। जहां बराते रुकने के कारण कारण अगवानी के समय आए दिन ट्रकों एवं अन्य वाहनों का लम्बा जाम लग जाता है। सोमवार को रात करीब 11 जिलेदार मैरिज हॉल के दोनों ओर हाईवे पर करीब 1 किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा रहा। जिसमें एक एंबुलेंस भी फंसी रही, मंगलवार को भवानीगढ़ चौराहे नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव से क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की और कहा कि जबसे मैरिज हॉल बना है तब से आए दिन हाईवे मार्ग जाम लगा रहता है। जिस पर नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव ने कहा कि महराजगंज उप जिलाधिकारी से बात कर जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा।