टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। मातृ छाया फाउण्डेशन द्वारा महराजगंज क्षेत्र के अलीपुर गांव में बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क चश्मा, कम्बल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 101 छात्राओं को साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया, तो वहीं 1000 निराश्रितों को कम्बल वितरित करने के साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचे मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां एवं निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस सुनहरे अवसर का क्षेत्र के सैकड़ों लोगो ने लाभ उठाया। कार्यक्रम का आयोजन आयोजक अलीपुर के दिनेश सिंह द्वारा किया गया जो कि पश्चिम बंगाल के चुनाव समिति के सदस्य है व पूर्व में लोक सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के ही चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। दिनेश सिंह अपनी माँ स्व0 छाया देवी के निधन के बाद से हर वर्ष उनकी पूण्य तिथि पर उनके नाम से बनी समिति मातृ छाया फाउण्डेशन के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर व कम्बल वितरण का कार्यक्रम करते आ रहे है। तो वहीं इस बार तीसरे वर्ष उन्होने नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जिसमें इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 101 छात्राओं को साइकिले वितरित की। कार्यक्रम के आयोजक दिनेश सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माता जी की पुण्य तिथि को सेवा के रूप में मनाने का एक छोटा सा प्रयास है उन्होने कहा कि भोज में पैसा खर्च करने के बजाय यदि किसी जरूरत मन्द को लाभ दिया जा जाय तो वह ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि जब तक ईश्वर शक्ति बनाये रखेगा तब तक हम जरूरमन्दों की सेवा करते रहेगें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य शान्तनु जी महराज, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, बछरावां भाजपा विधायक रामनरेश रावत, ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, धनन्जय सिंह, जन्मेजय सिंह, अनुज मौर्य, सुनील मौर्य, सरोज गौतम, मनीष सिंह, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा,भोलू सिंह, आशीष सिंह, शिव शंकर सिंह, मधुकर सिंह, अजीत सिंह, सहित जिले के भाजपा नेता उपस्थित रहे।