घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर खत्म कराया जाम
मुकेश रावत
सरोजनीनगर-लखनऊ।बंथरा इलाके में रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी ।इस टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
बंथरा के गुदौली गांव निवासी बाबू लाल गौतम उम्र करीब 50 वर्ष रविवार की रात बाबू लाल रोड पर पैदल ही चल रहे थे । तभी इसी दौरान बाबू लाल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।इस टक्कर में बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई ।बाबूलाल की मौत की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आनन फानन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।साथ ही ग्रामीणों ने मोहन रोड को जाम कर दिया ।रोड जाम होते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया और रोड जाम खत्म हो सका ।पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।