शातिर चोरों के पास से कीमती गहने सहित नगदी बरामद
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।नगराम पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर चोर सर्वजीत पुत्र राम सुचित निवासी अमवा मुर्तजापुर जावेद उर्फ मुमताज पुत्र वारिस अली निवासी ग्राम बलसिंह खेड़ा को चोरी के कीमती गहने व नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसमें एक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है शातिर चोरों ने क्षेत्र में चार जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है चोरों के पास से कीमती गहने व नकदी बरामद हुई है ।नगराम क्षेत्र में कुछ ही दिनों पहले हुई लगातार ताबड़तोड़ दर्जनों चोरियों से जहां क्षेत्रवासी डरे सहमे हुए थे वहीं नगराम पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है सोमवार को नगराम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है नगराम पुलिस वा मोहनलालगंज एसीपी प्रवीण मलिक ने प्रेस वार्ता में चोरों द्वारा चोरी करने का खुलासा किया है मोहनलालगंज एसीपी प्रवीण मलिक ने सोमवार को नगराम थाने में चोरी के गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही एक शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार चल रहा है सोमवार को पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहा अपराधियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस आयुक्त दक्षिणी राइस अख्तर व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक थाना नगराम द्वारा गठित क्राइम टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में गठित टीम मनोज कुमार पाठक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह उप निरीक्षक अरविंद कुमार वा हमराही पुलिस बल ने स्थानीय क्षेत्र के नवीनगर भट्टा चौराहे से सरबजीत पुत्र राम सुचित निवासी ग्राम अमवा मुर्तजापुर थाना नगराम लखनऊ वा जावेद उर्फ मुमताज पुत्र वारिस अली निवासी ग्राम बल सिंह खेड़ा को नगराम पुलिस टीम ने सुबह चार बजे भट्ठा चौराहा नबीनगर से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से रात में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी को चुराने का जुर्म स्वीकार किया है चोरों ने यह भी स्वीकार किया है कि वह चोरी किए गए सामान को चलते फिरते राहगीरों के हाथ औने पौने दामों में बेचकर मिले पैसों से अपने शौक पूरा करते थे चोरों के पास से हजारों की कीमत के कीमती गहने व नकदी बरामद की गई है शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी विरेंद्र सोनकर राजेंद्र सिंह उप निरीक्षक मनोज कुमार पाठक उप निरीक्षक अरविंद कुमार निरीक्षक राजीव पांडे कांस्टेबल प्रदीप सिंह कांस्टेबल मोहम्मद इस्तेखार कांस्टेबल गश्त के दौरान जब नवीनगर भट्टा चौराहा के पास थे तो चोर चोरी किए हुए सामान को बेचने का इरादा बना रहे थे तभी मुखबिर ने नगराम पुलिस टीम को चोरों की ओर इशारा करते हुए बताया तो पुलिस टीम को देखकर चोर सकपकाएं और भागने का विचार बनाया तब तक मौके पर जाकर पुलिस टीम ने दोनों चोरों को दबोच लिया अमवा मुर्तजापुर का शातिर चोर सरबजीत पुत्र राम सुचित ने पुलिस को बताया कि उनके साथ में रवि कुमार पुत्र साहेबदीन निवासी अमवा मुर्तजापुर भी चोरी करने में शामिल था वह सोने चांदी के कुछ गहने लेकर भाग गया है नगराम पुलिस उसकी तलाश कर रही है गिरफ्तार किए गए चोरों ने यह कबूल किया है कि वह योजना बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे चोरों ने हुसैनाबाद हरदोईया कलंदर खेड़ा जैसे चार गांवों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और रात के समय जब लोग सो जाते थे तो छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा लेते थे और चोरी का सामान चलते फिरते राहीगीरों में औने पौने दामों में बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट कर अपनी शानो शौकत और नशा पत्ती का काम करते थे गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से दस जोड़ी पायल एक चैन सफेद धातु तथा दो अदद बिछिया दो अदद कान के टॉप्स सफेद धातु एक अदद कील पीली धातु और कागज की पुड़िया में लिपटे हुए 1750 रुपए बरामद किए गए हैं नगराम थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर के अनुसार पकड़े गए चोरों के खिलाफ संबंधित घटनाओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है और फरार चल रहे चोरों की तलाश जारी है