ये उदगार सपा एमएल सी राजपाल कश्यम ने मतदाता सम्मेलन में व्यक्त किया।
प्रमोद राही
लखनऊ। रविवार को स्थानीय सपा कार्यालय बिन्दौआ में लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक एम एल सी प्रत्याशियो रामसिंह राणा एवं उमाशंकर पटेल के समर्थन में मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एमएल सी राजपाल कश्यप ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता सपा प्रत्याशियों राम सिंह राणा एवं उमाशंकर पटेल को प्रथम वरीयता के वोट से जिताने के लिए जुट जाने की अपील किया। विधायक अम्ब्रीश सिंह ने कहा कि प्रदेश की जालिम आताताईभाजपा सरकार लगातार किसान ,नौजवानों ,छात्र ,छात्राओ का उत्पीड़न कर रही है,सभी को मिलकर रामसिंह राणा को जिताना होगा,सपा प्रत्याशी रामसिंह राणा ने कहा शिक्षा माफिया को हटाने के लिए प्रथम वरीयता का वोट देने की अपील किया। सम्मेलन को अमरपाल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रमेश राही जिला सचिव/सह प्रभारी मोहनलालगंज, ब्लाक अध्यक्ष अरुण यादव, नवनीत सिंह प्रधान, श्रवण यादव एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त किया। सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य अरविंद गौतम, जुगेश रावत, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष अनिल यादव, मो.सुफियान ,अखिलेश यादव, लवकुश यादव प्रधान, समरपाल सिंह यादव, हरिशंकर रावत,सेक्टर प्रभारी सन्तराम रावत,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ,स्नातक मतदाता मौजूद रहे।