बाराबंकी: आशा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित, किया गया सम्मानित

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : पहली बार विकासखंड स्तर पर आयोजित हो रहे आशा सम्मेलन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पर संपन्न हुआ जिसमें बेहतर कार्य करने वाली आशा बहू, संगिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रणव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली आशा बहू सुमन ,रीता पांडे एवं शैल कुमारी एवं आशा संगिनी विनोद कुमारी, नीलम कुमारी और निर्मला सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधीक्षक डॉक्टर प्रणव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही साथ पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5000, 2000, 1000 की धनराशि भी उनके खाते में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर सम्मानित होने वाली आशा बहू एवं संगीनियों ने अपने संबोधन में अन्य सहकर्मियों का आवाहन किया और कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया साथ ही साथ यह भी संबोधित किया गया कि सभी आशाएं अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करें जिससे उन्हें भी अगले वर्ष में कार्यक्रम में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो सके बीसीपीएम रितु सिंह के संचालन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बीपीएम रत्नाकर यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र वर्मा व अन्य समन्वयक कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में आशा बहु और संगिनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *