प्रमोद राही
लखनऊ। मलिहाबाद विधानसभा ब्लॉक काकोरी क्षेत्र के दुर्गागंज चौराहे पर श्याम काम्प्लेक्स में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर क्षेत्रीय मतदाताओं के साथ बैठक हुई। जिसमें मलिहाबाद विधानसभा के पृथ्वीपाल रावत ने आये हुए स्नातक वोटरों व समर्थकों से कहा कि आगामी एक दिसम्बर को स्नातक एमएलसी का चुनाव है जिसमे स्थानीय लोगों को इनकी मद्दत करनी चाहिए क्योंकि इतने बड़े चुनाव में इन्होंने लड़ने के लिए अपनी हिम्मत बांधी है । सभी दल के प्रत्यासी व निर्दलीय प्रत्याशी इस चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में उतारे हैं। वही मलिहाबाद विधान सभा के ग्राम मंडौली निवासी नीलम सरोज को बहुजन अवाम पार्टी से स्नातक चुनाव मैदान में उतारा है । राष्ट्रीय महासचिव सूर्य पाल पासी ने कहा कि एक महिला निडर होकर आप सब के बीच संघर्ष कर रही है क्योंकि सभी बड़े दलों ने नारी की उपेक्षा करते हुए पुरुषों को ही प्रत्यासी बनाया है।हरौनी से आये हुए डॉक्टर उमाशंकर रावत ने कहा कि ये चुनाव बहुत बड़ा है लेकिन हम लोग अगर एक एक टोली बनाकर प्रत्येक दिन गांव में निकल लेंगे तो वोटरों को एक साफ सुथरी छवि के प्रत्यासी को वोट देने का विकल्प मिल जाएगा ।
वही स्नातक प्रत्याशी नीलम सरोज सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान में एक ही टीम जीतती है अगर हम हार के डर मैदान में न उतरे ये हमारी कायरता है और हम सत्तर साल में सुरक्षित सीटों पर ही लड़ने के लिए राजनीति कर रहे है जो हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण है ।सभा में बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव सूर्यपाल पासी ,पृथ्वी पाल रावत, सरवन रावत ,नंद कुमार राजपूत ,हरिपाल रावत, स्वेतांक सिंह गौतम, दया शंकर शुक्ला, मनोज सिंह रावत ,रजनीश कुमार ,सरवन गौतम, अलोक कश्यप, एसपी गौतम, शिव कुमार रावत ,कमाल अहमद ,अनिल सुनील श्रीवास्तव ,विनय कौशिक सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।