दो दिन पहले मजदूरी करने घर से बाहर निकला था युवक
प्रमोद राही
नगराम,लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतौनी गांव में दो दिन पहले मजदूरी करने घर से बाहर निकले 38 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला शव मृतक के भाई द्वारा थाने में सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतौनी गांव निवासी रामसेवक उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल दो दिन पहले मजदूरी करने घर से बाहर लखनऊ के लिए निकला था जिसका मंगलवार की सुबह गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाले में शव पड़ा मिला मृतक के भाई राममिलन द्वारा नगराम थाने में लिखित सूचना देकर बताया गया कि उनका भाई रामसेवक दो दिन पहले सुबह घर से मजदूरी करने के लिए निकला था मजदूरी करके देर रात वापस घर ना लौटा तो परिजनों को हैरानी हुई मृतक की पत्नी काफी परेशान हो गई मृतक की पत्नी ने बताया कि रोज की तरह उनके पति रामसेवक उर्फ गुड्डू सुबह मजदूरी करने निकले थे और वापस देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने रामसेवक की काफी खोजबीन की नाते रिश्तेदारी से लेकर मजदूरी करने के स्थान तक पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को गांव के बाहर सौ मीटर दूर नाले में पड़ा हुआ देखा तो गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने परिजनों को शव की सूचना दी मौके पर पहुंचे मृतक के भाई राममिलन ने नाले में पड़े शव की पहचान अपने भाई राम सेवक के रूप में की मृतक के भाई ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे नगराम थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मजदूर रामसेवक की मौत किन कारणों से हुई यह पता नहीं चल सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।