खेलों से जीवन में होता है उत्साह का संचार : राज दीक्षित

  • शानू इलेवन ने सैनिक ढाबा को पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। खेलों से जीवन में उत्साह का संचार होता है,कभी भी हार को दिल पर न लें,क्योंकि कभी-कभी एक अच्छा खिलाड़ी भी शून्य पर आउट हो जाता है। असलता से सीख लेकर मन में विचार करें कि किस गलती से असफला मिली है,सफलता के लिए गलतियों में सुधार कर नई ऊर्जा,नई स्फूर्ति के साथ नई पारी की शुरु करें,निश्चित रुप से एक दिन सफलता आपके कदम चूमेंगी। उक्त बातें क्षेत्र के रामपुर खास में आयोजित प्रिंस प्रीमियम लीग के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी राज दीक्षित हरियाणा वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते समय बोल रहे थे। प्रिंस प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का शुभारम्भ राज दीक्षित द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शानू इलेवन शिवगढ़ व सैनिक ढाबा भवानीगढ़ के मध्य खेला गया।

शान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 55 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनिक ढाबा टीम महज 96 रनों के स्कोर सिमट गयी। इस प्रकार से शानू इलेवन ने सैनिक ढाबा को 55 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच जहां शैलेंद्र को दिया गया तो वहीं सौरभ को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में अखिल भारतीय प्रबुद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहाकि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर अंजनी अग्निहोत्री, लवकुश मिश्रा,अमित मिश्रा,अमीन,बृजेश,अवनीश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *