raebareli news

जनपद में 102 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित

  • कृषक बंधु क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क/समन्वय स्थापित कर घर बैठे अपना ऑनलाइन करवा सकते है पंजीकरण: जिला खाद्य विपणन अधिकारी
रायबरेली: जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत कृषकों से गेहूं क्रय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण कराये जाने हेतु कृषक बन्धु से कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य गेहूं रुपये 2275.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष भारत सरकार द्वारा गेहूं का 150 रुपये प्रति कुन्तल की भारी वृद्धि करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। उन्होंने कहा है कि गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 हेतु पंजीकरण/ नवीनीकरण 01 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ है। जनपद में अब तक कुल 655 कृषकों द्वारा अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है। गेहूँ विक्रय हेतु पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण करवाकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने कहा है कि गेहूँ विक्रय के पूर्व किसी भी जन-सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण आवश्यक है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करवा चुके कृषकों को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं, परन्तु पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा।
वर्तमान में संचालित धान क्रय केंद्रों पर भी पंजीकरण/नवीनीकरण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। कृषक बन्धु क्रय केन्द्रों के क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क/समन्वय स्थापित करते हुये घर बैठे अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है।
अनुप कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, रायबरेली मण्डी 8052094697, राजेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अमावा 7007861114, रविशकर, विपणन निरीक्षक रायबरेली मण्डी 7755880038, सीमा यादव, विपणन निरीक्षक 9580996882, सुरेश चन्द सरोज, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, हरचन्दपुर 9792275964, दिव्यांशु सिंह, विपणन निरीक्षक, सताव 8601680546, आशुतोष सिंह, विपणन निरीक्षक, डीह 9451094127, प्रियंका तिवारी, विपणन निरीक्षक, डलमऊ 9450304338, मो0 आमिर मेराज, विपणन निरीक्षक, डलमऊ 9451848941, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, सलोन मण्डी 8004173471, अनिल कुमार तिवारी, विपणन निरीक्षक, सलोन मण्डी 7985521199, उमेश पाण्डेय, विपणन निरीक्षक, सलोन मण्डी 8316830662, सुरेश कुमार यादव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, छतोह 9450825644, सूर्यभान, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, लालगंज मण्डी 9450261590, प्रदीप कुमार सिंह, विपणन निरीक्षक, लालगंज मण्डी 7007404556, तृप्ति गुप्ता, विपणन निरीक्षक, लालगज मण्डी 8081112562, रोहित कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, महराजगंज उप मण्डी 9793880962, सुनीता देवी, विपणन निरीक्षक, महराजगंज उप मण्डी 7080918501, सौरभ, विपणन निरीक्षक, महराजगंज उप मण्डी 9718050487, अकित मिश्र, विपणन निरीक्षक, ऊंचाहार 8931059393, शाहनाज हसन, विपणन निरीक्षक जगतपुर 8858370337, बृजेश प्रताप सिंह विपणन निरीक्षक रोहनिया 7007107371, श्याम प्रकाश विपणन निरीक्षक, शिवमढ़ 9648275839 खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन शाखा के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में कार्यरत क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर अपना निःशुल्क पजीकरण करवा सकते है।
इस के अतिरिक्त कृषक बंधुओं की सुविधा के लिए सहकारिता विभाग के अन्तर्गत कार्यरत क्रय एजेंसी पी०सी०एफ० के कृषक सेवा केन्द्रों के तैनात 06 कर्मचारियों द्वारा भी कृषको का ऑनलाइन पंजीकरण निःशुल्क किया जायेगा। सतेन्द्र वर्मा 8765984362, रमेश 8765984359, विजय कुमार 8765984357, अनुज कुमार 8765984365 प्रमोद कुमार 8765984358, कौशल किशोर 8765984356 से निःशुल्क पंजीकरण कराया सकते है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम०एस०पी०) पर कृषकों से गेहूँ खरीद 15 मार्च, 2024 से प्रारम्भ होगी। जनपद में जिलाधिकारी द्वारा जनपद 102 अनुमोदित गेहूँ क्रय केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद रायबरेली के सभी कृषक बन्धु अधिक से अधिक संख्या में गेहूँ, विक्रय हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण उपरोक्तानुसार दी गयी व्यवस्था के अनुसार ससमय कराए एवं भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *