ऊँचाहार,रायबरेली। अंतर्जनपदीय एक सेवा निवृत्त दरोगा ने भूमि बैनामा के नाम पर बेईमानी करके चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर देकर शिकायत की है। मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के गाँव नारायनपुर मजरे सलीमपुरभैरो (अकोढिया) का है। जहाँ रिटायर सब इंस्पेक्टर रामचन्द्र सोनकर निवासी हसनपुर,थाना कोड़वार जिला सुल्तानपुर ने कोतवाली में दिये लीखित तहरीर में गाँव नारायनपुर मजरे सलीमपुरभैरो निवासी प्रधान प्रतिनिध पर आरोप लगाया है कि भूमि बेंचने के नाम पर प्रधानप्रतिनिध द्वारा चार लाख पचास हजार रूपए लिया गया है। जिसमे तीन लाख रूपए गवाहों के समक्ष दिया गया जबकि बीते वर्ष दिनांक 20 जून व 2 जुलाई को पचास-पचास हजार रूपए आरोपित के बैंक खाते में भेजा गया है। पीड़ित सब इंस्पेक्टर का दावा है कि विवादित भूमि पर उसका कब्जा बना हुआ है। पैसा लेने वाले प्रधानप्रतिनिध द्वारा अब उसपर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।जिसके बाद आरोपित प्रधानप्रतिनिध द्वारा चार लाख पचास हजार रूपए हड़पने की बात बताई जा रही है। बताते चलें कि पीड़ित ऊँचाहार थाने में बतौर उपनिरीक्षक अपनी सेवा भी प्रदान कर चुका है। रिटायर उपनिरीक्षक का आरोप है कि उनके साथ बदसलूकी भरी बात करते हुए गाली, गलौज, जान से मारने की धमकी व उत्पीड़न की धमकी दी गई है। रिटायर सब इंस्पेक्टर ने अरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने हेतु कोतवाली में तहरीर देकर न्याय क़ी गुहार लगाई है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्रीय दरोगा को जांच सौंपी गई है जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जायगी।
सेवा निवृत्त दरोगा ने भूमि बेचने के नाम चार लाख पचास हजार हड़पने का लगाया आरोप
Total Page Visits: 89 - Today Page Visits: 1