डलमऊ,रायबरेली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्रा को एक दिन का डलमऊ कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली प्रभारी की कुर्सी पर बैठ कर मनोनीति महिला कोतवाली प्रभारी ने जहां लोगो की समस्याएं सुन महिला थाने की बैरिको के साथ साथ सभी फाइलों को भी चेक किया। दरअसल डलमऊ कस्बे के कृष्णा नगर के रहने वाली सौम्या शर्मा पुत्री राजेश शर्मा बीएचयू की बीएससी की छात्रा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर सौम्या शर्मा को डलमऊ कोतवाली का एक दिन का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनते ही सौम्या ने दीवान को तलब किया और पूछा कि थाने में कितनी चौकी और कितने हल्के हैं तो दीवाने बताया की तीन चौकी और चार हल्के हैं। और यह पूछा कि कितने मुकदमेे दर्ज है तो दीवान श्रवण कुमार नेे सभी जवाबो का बारीकी से जवाब दिया। डलमऊ कोतवाल लालचंद सरोज से पूछा कि छठ पूजा का त्यौहार हैै आपने घाटों पर पुलिस बल लगाया है, तो कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा कि छठ पूजा पर्व को लेकर सिपाहियों की ड्यूटी एक दिन पहले ही लगा दी गई है। यह भी पूछा कि कार्तिक पूर्णिमा का पर्व नजदीक है उसकी क्या तैयारियां हैं तो कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा कि को देखते हुए मेला को स्थगित किया जा सकता है उसका भी आदेश आने वाला ही है। उसके बाद महिला हेल्प डेस्क पहुंच कर 1 दिन की कोतवाल ने महिला सिपाही हेमलता से पूछा कि आपके पास आज कितनी शिकायतें आई हुई है तो महिला सिपाही ने कहा मात्र एक शिकायती प्रार्थना पत्र आया हुआ था उसका भी निस्तारण कर दिया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, दरोगा संजय सिंह, दीवान श्रवण कुमार मिश्र, कृष्ण प्रमोद मिश्र, हेमलता,गणेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

सौम्या शर्मा को बनाया गया एक दिन के लिए डलमऊ कोतवाल
Total Page Visits: 56 - Today Page Visits: 1