मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ नगर पंचायत हैदरगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक साथ दस सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी से विभिन्न आठ बिन्दुओं पर जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत जनसूचना मांगी है।
नगर पंचायत के सभासद अयूब कुरैशी, मोहम्मद उमर हाशमी, फरीदा बानो, शबनम, पंकज अग्रवाल, मोहम्मद अतीक, विपिन शाहूँ, ओम प्रकाश सिंह, शिव देवी, राम गोपाल यादव ने नगर के भटखेड़ा वार्ड में कराए गये विकास कार्यों की जनसूचना अधिशाषी अधिकारी से मांगी है। जिन बिन्दुओं पर मांगी है उसमें मोहल्ला भटखेड़ा वार्ड में जय गुरुदेव आशाराम के द्वार से सम्भू के खेत तक नाला निर्माण की निविदा किस दिनांक को हुई है और किस फर्म को प्राप्त हुआ, किस अखबार में निविदा प्रकाशित की गई थी उसकी प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसी तरह भटखेड़ा वार्ड में सुबेहा रोड से हरिकरन सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग रोड कार्य, विजय के द्वार से सत्यनाम के घर तक नाला निर्माण कार्य, ग्रीस कालोनी से अजय प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, शिव नरायन सोनी के द्वार तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य की निविदा किस दिनांक को हुई, किस फर्म को प्राप्त हुई तथा किस अखबार में निविदा का प्रकाशन कराया गया है। सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी से मांगी गई अपनी जनसूचना में आगे उल्लेख किया है कि उक्त सभी कार्यों के आगणन कराने हेतु क्या अवर अभियंता के कार्यालय से कोई आदेश प्राप्त हुआ था, यदि हाँ तो उसकी छायाप्रति उपलब्ध कराई जाय। भटखेड़ा वार्ड में जनवरी 2020 से अक्टूबर 2020 तक कौन- कौन से विकास कार्य कराये है किन- किन ठेकेदारों ने कार्य कराया है उसकी छायाप्रति उपलब्ध कराई जाय और कौन सा कार्य किस मद से कराया गया है इसकी भी जनसूचना उपलब्ध कराई जाय।