गीता धर्मार्थ चिकित्सालय गूढ़ा में राष्ट्रध्वज फहराकर मनाया गया गणतंत्र दिवस

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे गीता धर्मार्थ चिकित्सालय गूढ़ा के संरक्षक डॉ.बलदेव वर्मा ने गीता धर्मार्थ चिकित्सालय एवं उत्तर प्रदेश पूर्वी ग्रामीण बैंक गूढ़ा में राष्ट्रध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को अभिव्यक्त की आजादी है, हर किसी को सम्मान पूर्वक जीने अधिकार है,सभी को समानता का अधिकार मिला है यह सब भारतीय संविधान की देन है, जिसके लिए डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। किंतु हम आजाद हैं, आजादी की सांस ले रहे हैं,आज हमारा देश सुरक्षित है यह सब भारत माता के वीर सपूतों के त्याग बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लिए हम सभी संकल्प ले की देश की एकता और अखण्डता के लिए हमेशा एकजुट होकर हम साथ खड़े रहेंगे, भारत माता के वीर सपूतों के त्याग बलिदान को कभी बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, वीरों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, जब तक बचेगी लहू की एक बूंद भी रंगों में, भारत माता का आंचल नीलम ना होने देंगे।

राष्ट्रगान के पश्चात ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहे भारत माता के जयकारों से समूचा गीता धर्मार्थ चिकित्सालय परिसर गुंजायमान हो उठा। गणतंत्र के पावन अवसर पर डॉ. बलदेव वर्मा ने वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शुक्ला को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए डायरी कलम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामहेत रावत,गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, संजय वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *