
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाइवे पर स्थित मनऊखेड़ा मजरे शिवली में सड़क पार कर रही दो बच्चियों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो बच्चियां गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिनका लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मनऊ खेड़ा में गुरुवार को सुबह करीब साढे 9 बजे हैदरगढ़ की ओर से बछरावां की ओर जा रहे ट्रक ने हाइवे पार कर रही 6 वर्षीय अंजली पुत्री राजाराम , 5 वर्षीय सोनाली पुत्री किशन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो मासूम बच्चियां गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिन्हें परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद प्राथमिक उपचार के पश्चात लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक मुकेश कुमार पुत्र ननकऊ निवासी फुहारा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को अपनी गिरफ्त में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घायल बच्चियों के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

