अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी का हुआ आयोजन

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में अयोध्या में आगामी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण व यूपी 112 के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में बाराबंकी-अयोध्या राजमार्ग पर समुचित सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग हेतु पीआरवी वाहनों का व्यवस्थापन कर जिन पीआरवी वाहनों का बीट निश्चित किया जा चुका है, उन पीआरवी पर नियुक्त कर्मियों को टर्न आउट उत्कृष्ट रखने तथा मृदुभाषा का प्रयोग करने व अपनी बीट क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प,होटल,ढ़ाबा,रेस्टोरेण्ट, अस्पताल आदि के सम्बन्ध में सम्यक जानकारी रखने तथा उच्च कोटि का सेवा भाव प्रदर्शित करते हुए श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। अयोध्या राजमार्ग पर पेट्रोलिंग व्यवस्था हेतु मोहम्मदपुर पुलिस चौकी से चौपला तक, चौपला से अहमदपुर टोल प्लाजा तक, अहमदपुर टोल प्लाजा से नारायण ढ़ाबा थाना रामसनेहीघाट तक प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी मय पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग कर महत्वपूर्ण कट्स,तिराहा, चौराहों आदि पर सतर्क दृष्टि रखेंगे।

मीडिया सेल बाराबंकी को सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा सामाजिक एवं सामुदायिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्टों तथा अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया एकाउण्ट्स की लगातार मॉनीटरिंग किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी,  चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर  सुमित त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *