● डाक अधीक्षक ने पोस्ट मास्टर से की 5 घंटे पूछताछ
दिलीप मिश्रा
सलोन,रायबरेली। उपडाकघर सलोन में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना की जांच करने पहुंचे संयुक्त प्रभारी सीतापुर डाक अधीक्षक ने तैनात पोस्ट मास्टर से लगभग पांच घण्टे तक पूछतांछ की। डाक अधीक्षक एच0के0 यादव ने जांच के दौरान बताया कि पोस्ट मास्टर सुशील बाचपेई की कार्यशैली ज्यादा सन्तोष जनक नही है।डाकघर में मौजूद ग्राहकों में रवींद्र कुमार, आशू, राम दुलारे आदि ने बताया कि घटना के बाद से पोस्ट मास्टर ने सारा कामकाज बन्द कर दिया है।पोस्ट मास्टर साहब कहते है कि डाकघर में चोरी हुई है।पेपर में नही पढ़े हो क्या।जांच हो जायेगी तब पोस्ट आफिस आना।डाक निरीक्षक पूर्वी उप मण्डल रायबरेली अभिषेक सोनी ने बताया कि चोरी की घटना में पोस्ट मास्टर की लापरवाही उजागर होकर सामने आ रही है।पोस्ट मास्टर का ग्राहकों के साथ अच्छा बर्ताव न करना भी कही न कही उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।सीतापुर डाक अधीक्षक सन्युक्त प्रभारी एच0 के0 यादव ने बताया कि उपडाकघर सलोन में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटना की गहन पूछतांछ पोस्ट मास्टर सुशील बाचपेई से की गयी।जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जायेगी।जिसके बाद दोषी लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।