जेसीबी से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम तेलवारी व अमोली हिसामपुर के मध्य करीब एक सप्ताह से कृषि योग्य भूमि पर मानक के विपरीत जेसीबी से पीली मिट्टी का खनन कर ठेकेदारों के द्वारा बड़े पैमाने पर मिट्टी का कारोबार किया जा रहा। धूल उड़ाते ओवर लोडेड डंपर क्षेत्र के मार्गो पर फर्राटा भर रहे है। जो कि राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। जनता की सुनने वाला कोई नही। मार्गो पर तेजरफ्तार फर्राटा भर रहे मिट्टी से लदे ओवरलोडेड डंपर छात्र छात्राओं सहित राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बने है। कहने को तो सरकार के द्वारा नवंबर माह में यातायात माह सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन वह अभियान मोटरसाइकिलों तक ही सीमित है। सरकार द्वारा खनन व भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने का दावा भी खोखला होता नजर आ रहा। क्षेत्रीय लोगो का यह भी कहना है कि ऊँची पहुँच के चलते तहसील क्षेत्र में मानक के विपरीत कृषि योग्य भूमि पर मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदारों पर स्थानीय प्रशासन कार्यवाही करने से कतराता है। जिससे अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

इस बाबत जिला खनन अधिकारी का कहना है कि किसान के सहमति तक खेत की गहराई कर मिट्टी खोदी जा सकती है। इसका कोई मानक नही होता है।ओवर लोडेड डंपरों के संबंध में एआरटीओ अधिकारी अंकित शुक्ला का कहना है कि परिवर्तन अधिकारी को मौके भेजकर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *