गड्डा मुक्त सड़को का दावा हुआ फेल,जर्जर सड़को पर राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : सफदरगंज मार्ग परसा तिराहे से रामपुर सआदतगंज रामनगर मार्ग पूरी तरह से जर्जर है सडक पर जगह जगह गडढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। जंहा प्रदेश सरकार गडढा मुक्त सडक की लगातार घोषणा कर रही है। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग की उपर्युक्त सडक गड्ढों में तब्दील पडी है।

बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की उपर्युक्त सडक प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल कर दुर्घटनाओं को दावत दे रही महीने भर में दो चार लोग इस गडढा युक्त सडक पर गिर चोटिल होते रहते हैं। सफदरगंज बदोसराय मार्ग परसा तिराहे से रामपुर सआदतगंज रामनगर मार्ग कस्बा रामपुर चौराहे के पास ठाकुरपुरवा गांव के पास उसके बाद शारदा सहायक समान्तर नहर दरियाबाद ब्रांच के उस पार ददौरा आदि गांवों के सामने से होकर रामनगर तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।

लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता गडढो में गिटटी भरवा कर पैच बनवाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।जब कि कस्बा रामपुर सआदतगंज आदि के हैण्डलूम करघा ब्यापारियों के साथ साथ जन सामान्य के आने जाने की यह प्रमुख सडक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ग्राम रामपुर के प्रधान प्रतिनिधि नियाज अहमद ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र देकर उपर्युक्त सडक को प्राथमिकता के आधार पर सही करवाने की मांग भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *