
रायबरेली। रविवार को शिवगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। शिवगढ़ पुलिस ने एक किलो गांजा , 2 ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे अहलादगढ़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान शिवगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर सघन तलाशी ली तो उनके पास से अवैध गांजा और स्मैक बरामद हुई। जिन्हें गांजा और स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त देवलाल निवासी बिशुनपुर, थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, वहीं दूसरे अभियुक्त उदयराज निवासी देहली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, संतोष कुमार वर्मा निवासी अहलादगढ़ मजरे भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ के पास से 20 पुड़ियों में 2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। शिवगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल तीनों अभियुक्तों को जेल भेजकर मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है। महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, एसआई रामकृपाल सिंह, कांस्टेबल सोनू शर्मा, कांस्टेबल ललित कुमार वर्मा, कांस्टेबल सौरभ यादव, महिला कांस्टेबल प्रतिभा सिंह ने चेकिंग के दौरान अभियुक्तों के पास से गांजा और स्मैक बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।