● नसीराबाद थाना क्षेत्र के चतुर पुर मोड़ की घटना।
मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के जायस सलोन मार्ग पर चतुरपुर मोड़ के पास अपनी साइकिल से रिश्तेदारी में जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है साथ ही उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
बुधवार को दोपहर करीब एक बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुकहा गांव निवासी नथ्थू पासी अपने रिश्तेदारी जा रहा था रास्ते में जायस सलोन मार्ग के पर चतुरपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर संख्या यू पी 33 a t 3594 ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद चालक टैंकर मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। बाद में राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल युवक को ग्रामीणों ने सीएचसी नसीराबाद भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया है बाद में पुलिस ने रोड पर खड़े टैंकर को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया। घायल के भाई भोला पासी ने थाने में घटना की तहरीरी देकर कार्यवाही की मांग की है।इस बावत पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है।जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।