raebareli news

ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

  • पेयजल संरक्षण के लिए ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया गया प्रेरित

शिवगढ़,रायबरेली। नमामि गंगे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित जल जीवन मिशन योजना के तहत आरना फाउंडेशन द्वारा शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं बैंग देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जल जीवन मिशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक रमाकांत शुक्ला ने ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यो को जल संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए कहा के पृथ्वी के भूगर्भ में पेयजल की कमी होने लगी है।

ग्रामीणों को भविष्य में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े जिसको लेकर सभी लोगों को मिलकर ग्रामीणों में जल संरक्षण की अलख जगानी होगी। इस मौके पर एमआईएस अनुज सिंह,सूरज सिंह, कार्यक्रम समन्वयक आशीष चौरसिया, प्रशिक्षण सहायक देवेंद्र मिश्रा, शिवमोहन सिंह,प्रधान अशर्फी लाल यादव, दुर्गेश बहादुर, पवन सिंह, राजकुमार सिंह, जानकीशरण जायसवाल, विकास वर्मा, रामराज सिंह, रणविजय सिंह, केसरी प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, विनोद कुमार, महेश श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी सहित 85 प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *