पराली प्रबंधन को लेकर कृषक जागरुकता गोष्ठी सम्पन्न

रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के हरदोई में पराली प्रबंधन को लेकर बीटीएम कृपाशंकर के नेतृत्व में जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न हुई। गौरतलब हो कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू योजनान्तर्गत सोमवार को महराजगंज क्षेत्र के हरदोई में खरीफ वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत खण्ड तकनीकी प्रबंधक कृपाशंकर द्वारा पराली प्रबंधन हेतु कृषक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें किसान भाईयों को पराली प्रबन्धन के उपाय बताए गए। बीटीएम कृपाशंकर ने किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि फसल अवशेषों को खेतों में जलाएं नही डी कम्पोस्ट डालकर खेत में सड़ा दें। जिससे फसल अवशेष खेत में सड कर खाद में तब्दील हो जाऐंगे।

इससे एक तो अगली फसल में कम मात्रा में खाद डालनी पड़ेगी वहीं उत्पादन पहले से अधिक होगा। उन्होंने बताया कि खेत में पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ जाता है जो सभी के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही पराली जलाना एक दण्डनीय अपराध है। इस मौके पर प्रगतिशील एवं जागरूक कृषक शीतला प्रसाद,चांद्रिका प्रसाद,रामनरेश, केदारनाथ, ब्रम्हा सिंह आदि कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *