रायबरेली- जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश में जिले के सभी परिषदीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जा रही है जांच

रायबरेली: नवागंतुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जब से जिले का कार्यभार संभाला है तब से व्यवस्थाएं सुचारू रूप से होती हुई दिख रही है इसी के तहत प्राथमिक शिक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उन्होंने एक आदेश पारित किया है जिसके तहत सभी विकास खंडों में टीम बनाकर प्रत्येक परिषदीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि कितने बच्चों का एडमिशन है और कितने बच्चे उपस्थित रहते हैं।

इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पंजीकृत बच्चों के साथ उपस्थित बच्चों की संख्या को देखा जा रहा है और यह सुनिश्चित कराने का प्रयास जिला अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है की पंजीकृत सभी बच्चे स्कूल में आएं और शिक्षा ग्रहण करें ताकि सरकार के द्वारा जो मापदंड शिक्षा के लिए बनाया गया है कि सभी गरीब एवं पिछड़े लोगों के बच्चों को उचित शिक्षा की व्यवस्था मिल सके क्योंकि सरकार चाहती है की आर्थिक स्थित ठीक ना होने के कारण समाज का कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे ।

इसके लिए सरकार उनके लिए भोजन ड्रेस निशुल्क शिक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है उन्होंने प्रत्येक विकासखंड के वीडियो को निर्देशित किया है कि वह परिषदीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि कितने बच्चे उपस्थित हो रहे हैं और कितने बच्चों का पंजीकरण है अगर बच्चे नहीं आ रहे हैं तो क्यों नहीं आ रहे हैं ।

इसके लिए अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएं एवं छात्रों की संख्या को और बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जाए और यह जिम्मेदारी उसी स्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को उठानी होगी संबंधित गांव में हर एक अभिभावक से मिलकर उन्हें यह बताना होगा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी को शिक्षा लेना अति आवश्यक है ताकि उनका भविष्य और उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके अब देखने वाली बात होगी की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के द्वारा उठाए गए।

इस कदम मैं शिक्षकों का कितना सहयोग मिलता है व आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने वाली कार्यकत्रियों का भी कितना सहयोग मिलता है साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है की एक बार बताने के बाद जो भी अध्यापक या आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कार्य में शिथिलता करती हुई पाई गई उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी क्योंकि सर्व शिक्षा अभियान के लिए हर एक जिम्मेदार को अपनी जिम्मेदारी उठानी ही होगी इसमें जो भी अर्चन आ रही हैं उनको या तो स्वयं दूर करें या अपने संबंधित अधिकारियों से मिलकर उसे दूर करने का प्रयास करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *