मोहम्मद इसराइल
ऊँचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव के एक घर मे चूल्हे में खाना बनाते वक्त घास-फूस से बने छप्पर मे अचानक आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। शुक्रवार देर रात गांव निवासी मोहम्मद यूनुस की पत्नी घास फूस की झोपड़ी में मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी से खाना बना रही थी। तभी अचानक घर पर रखे छप्पर में आग लग गई। मोहम्मद यूनुस ने पत्नी व बच्चों के साथ झोपड़ी से बाहर भाग कर किसी तरह जान बचाई। आग की लपटें व सभी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के कठिन परिश्रम के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखी खाने पीने की सामग्री तथा कपड़े जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दिया। शनिवार की सुबह क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का जायजा लेकर सरकारी राहत कोष से मदद का भरोसा दिलाया है।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही पीड़ित को आवास भी मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा।