raebareli news

महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर 5 में फैला डायरिया। अधीक्षक ने टीम गठित कर करवाया मुआयना, बाटे zink वा ORS

टी.पी यादव /महराजगंज रायबरेली। बुधवार को वार्ड नंबर 5 के कई सदस्यों द्वारा अधीक्षक को डायरिया होने की सूचना दी गई ।इमरजेंसी रजिस्टर को चेक करने पर भी वार्ड नंबर 5 में कई मरीज मिले। इस पर अधीक्षक द्वारा तत्काल मेडिकल टीम गठित कर वार्ड नंबर 5 के लिए रवाना किया गया, जहा पहुंचकर टीम ने 20 मरीजों का मुआयना किया, 20 मरीजों में 9 पुरुष, 6 महिलाएं और 5 बच्चे पाए गए। सभी मरीजों को zink वा ORS बाटे गए, साथ मे ही उन्हें साफ सफाई और स्वच्छ पदार्थों का सेवन करने के लिए बताया गया। बाजार के खुले खाद्य पदार्थ और दूषित पदार्थों का सेवन करने से मना किया गया। सभी मरीजों को 108 एंबुलेंस की जानकारी दी गई, और बताया गया कि अधिक तकलीफ होने पर CHC जाकर मुफ्त इलाज ले सकते हैं।सी एच सी पर इमरजेंसी स्टॉफ को निर्देशित कर पर्याप्त आईवी फ्लूड, विगो, आईवी सेट इंजेक्शन इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।
मेडिकल टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर पेय जल स्रोतों की जांच की गई, कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि वाटर सप्लाई का पानी दो दिनों से साफ नही आ रहा है, इस पर अधीक्षक द्वारा पत्र लिखकर टाउन एरिया को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *