प्रमोद राही
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर एवं मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल के बेटे आकाश किशोर उर्फ जैवी किशोर (28) की सोमवार को इलाज के दौरान केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में निधन हो गया।आकाश को किडनी,लीवर में दिक्कत होने पर शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सांसद के चार बेटों में आकाश दूसरे नम्बर पर था।वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था।आकाश की शादी तीन वर्ष पहले श्वेता से हुई थी।श्वेता के एक दो वर्ष का बेटा कृष्णा किशोर है।शाम को सैकड़ों की संख्या में सांसद के समर्थक उनके निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।जिस वक्त बेटे की अस्पताल में मौत हुई उस वक्त सांसद कौशल किशोर व विधायक जयदेवी मलिहाबाद क्षेत्र में थे और उनका बेटा विकाश किशोर मोहनलालगंज क्षेत्र में कार्यक्रमों में थे।वहीं पर इन लोगों को निधन की सूचना मिली।जिसके बाद तत्काल सभी लोग अस्पताल पहुंचे।,पूर्व सांसद रीना चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,राम विलास रावत,भाजपा नेता ज्ञान सिंह चौहान,ज्ञान सिंह यादव,सुशील लोधी,लवकुश यादव,शिवहरि द्विवेदी, मनीष गुप्ता,संदीप जायसवाल,सपा नेता धर्मेन्द्र सिंह यादव ,रज्जनलाल जिला सचिव सपा,रूप नारायण यादव,भगवानदीन मौर्य पुर्व ब्लॉक प्रमुख,सहित सभी ने शोक संवेदना व्यक्त किया।