
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहिगवां में प्रधान मीना शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला की अगुवाई में क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन किया गया। किए गए हवन में देवी- देवताओं को आहुतियां डालकर ईश्वर से विधायक के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। विदित हो कि जैसे ही लोगों को विधायक के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली शुभचिंतकों में मायूसी छा गई। विधायक के स्वास्थ्य लाभ के लिए लोग गांव-गांव हवन पूजन करने लगे। प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के यशस्वी विधायक रामनरेश रावत के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया गया है। आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है ईश्वर की अनुकंपा से विधायक जी जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगे, और हम सब के बीच होंगे। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया है। वीडियो में विधायक ने कहा है कि डॉक्टरों की अच्छी देखरेख एवं शुभचिंतकों की दुआओं से स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ परिणाम स्वरूप कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट आ गई। संकट की घड़ी में सभी शुभचिंतकों ने हमारे स्वास्थ्य लाभ की दुआएं की जिसके लिए मैं सभी का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।