मुहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

  • आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ मनाए त्यौहार : अरुणेश गुप्ता

शिवगढ़,रायबरेली। मोहर्रम के त्यौहार को लेकर बुधवार को सायंकाल शिवगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित हिंदू मुस्लिम समुदाय के संभ्रान्त नागरिकों,ताजियादारों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता ने कहाकि शिवगढ़ क्षेत्र हमेशा गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। हर बार की तरह इस बार भी आपस में हिल मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ त्यौहार मनाए। उन्होंने ताजियादारों से अपील करते हुए कहा कि सभी ताजियादारों को निर्धारित रास्ते से ही ताजिया निकालना है और निर्धारित समय के अन्दर कलबला में ताजियों को दफन करना है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के त्यौहार में कोई नई चीज नहीं करनी है जिस तरह परम्परागत तरीके से पहले से त्योहार मनाते चले आ रहे हैं उसी तरह इस बार भी मनाना है। उन्होंने कहाकि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तेज आवाज में बिल्कुल नहीं बजाना है।

ताजियों का जो मानक है उसी मानक के अनुरूप ताजिया रखनी है ताकि ताजिया निकलते समय रास्ते में विद्युत लाइन अथवा पुराने पेड़ों के पड़ने पर कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर एसएसआई संतोष कुमार यादव, एसआई पंचमलाल, त्रियुगीनारायण तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, ज्ञान सिंह, निखिल कुमार ढाका आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *