विपिन पांडेय
शिवगढ़(रायबरेली)बहुजन समाज पार्टी की बछरावां विधानसभा प्रभारी एवं समाज सेविका लाजवंती कुरील ने पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्म दिवस के उपलक्ष में उनके जन्म दिवस से पूर्व गरीब, बेसहारा एवं वृद्धों को हांड़ कपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए बीणा उठाया है। अपने इस अभियान के क्रम में शुक्रवार को श्रीमती कुरील ने शिवगढ़ साधन सहकारी समिति प्रांगण एवं बैंती गांव में अपने पास से 500 से अधिक गरीब, बेसहारा एवं वृद्धों को कम्बल वितरित करके मानवता की सच्ची मिसाल पेश कर दी है। कम्बल पाकर मुरझाए चेहरे खिल उठे। खुशी से अभिभूत गरीब, बेसहारा एवं वृद्धों ने श्रीमती कुरील के सिर पर हाथ फेरते हुए खूब दुआएं दी। बताते चलें कि तन, मन, धन से समाज सेवा के प्रति समर्पित श्रीमती कुरील कई दशकों से सच्ची समाज सेवा करती चली आ रही है। दुर्घटना में घायल एवं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराना मानो उनकी फितरत बन गई हो। यही नही श्रीमती कुरील ने नेत्र रोगियों की आंखों की रोशनी को संरक्षित करने का वीणा उठाया है। हाल ही में बीते 13 दिसम्बर से उन्होंने नि:शुल्क नेत्र शिविरों के आयोजन की शुरुआत की है। श्रीमती कुरील ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब,बेसहारा एवं वृद्धों की सेवा व मरीजों एवं जरूरतमंदों की मदद करके मन को जो सकून मिलता है उसको बयां नहीं किया जा सकता। दीन दुखियों एवं जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है। कम्बल वितरण के अवसर पर बसपा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश कुमार चौधरी, महासचिव शिवांशु राव, अमृतलाल, सेक्टर अध्यक्ष रोहित कुमार, रामदास गौतम, बैजनाथ सहित दर्जनों सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे।