अवध भारती सृजन सम्मान डॉo संतलाल को मिला

  • हिंदी और अवधी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु दिया गया
  • सम्मान स्वरूप में 5100 नगद, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र मिला.

रायबरेली: डॉo संतलाल को हिंदी- अवधी के प्रचार प्रसार हेतु अवध भारती संस्थान लखनऊ में अवध भारती पुरस्कार सम्मान 2023 से सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में आयोजित रमाकांत तिवारी रामिल की पुस्तक के लोकार्पण समारोह में डॉo संतलाल को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और 5100/- की नगद धनराशि आयोजकों द्वारा प्रदान की गई. इसी क्रम में पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह और प्रोफेसर सूर्यप्रसाद दीक्षित को 11000 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुये डॉo संतलाल ने कहा कि जनपदीय बोलियां हिंदी की ताकत है. पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर हिंदी की प्रगति में सबकी भागीदारी होनी चाहिए.

डॉo संतलाल की उपलब्धि पर सूबेदार एस.के. वाजपेई, दयाशंकर सिंह, डॉo संजय सिंह,अशोक कुमार ललित बाजपेई आदि ने बधाई दी. डॉo चंपा श्रीवास्तव तथा डॉo आरo.बीo.श्रीवास्तव ने डॉo संतलाल को हिंदी के लिए समर्पित व्यक्ति की संज्ञा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *