विपिन पांडेय
शिवगढ़(रायबरेली)शिवगढ़ क्षेत्र के खजुरों ग्राम पंचायत में स्थित कैलाश आश्रम मानगढ़ कुटी में विशाल भंडारा संपन्न हुआ। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। विदित हो कि 40 वर्षों पूर्व स्वामी राजेश्वरानंद महाराज जी द्वारा भण्डारे का शुभारंभ किया गया था।

तभी से प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन होता चला आ रहा था। पता नही किन कारणों से पिछले 10 वर्षों से भंडारे का आयोजन नही हो रहा था। श्रद्धालुओं के प्रयास से 10 वर्षों बाद पुन: भंडारे की शुरुआत की गई तो भंडारे में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भंडारे का शुभारंभ महा कन्या भोज से किया गया। भंडारे में आए हजारों श्रद्धालुओं ने कुटी में माथा टेक कर मनोकामनाएं मांगी। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि कुटी में आस्था रखने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। इस अवसर पर खजुरों प्रधान विश्राम रावत, मुकेश सिंह, छत्रसाल सिंह ,आनंद सिंह, अभिषेक सिंह,भानू प्रताप सिंह, सजीवन चौरसिया,लक्ष्मी कांत शुक्ला ,(पूर्व प्रधान) संतोष चौधरी सहित हजारों श्रद्धालु एवं साधु संत मौजूद रहे।