बैंती में बड़े बाबा का विशाल भण्डारा सम्पन्न

  • मशहूर कीर्तनकार विभा जिद्दी, राजू रंगीला ने ज्ञानवर्धक कीर्तनों से बांधी समा

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती अन्तर्गत जयचन्दपुर स्थित बड़े बाबा के मन्दिर में विशाल भण्डारा एवं जवाबी कीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भण्डारे का आयोजन बैंती के रहने वाले यादव कृषक सेवा केंद्र के प्रोपराइटर विजय यादव, संरक्षक गंगा प्रसाद यादव द्वारा किया गया। भण्डारे से पूर्व श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया जिसके समापन पर मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन तत्पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया।

सायं 3 बजे साधू संतों के भोज से शुरू हुआ भण्डारा रात 11 बजे तक चला। भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामना मांगी। वहीं रात 8 बजे बाराबंकी की विभा जिद्दी और रायबरेली के मशहूर कीर्तनकार राजू रंगीला के मध्य फिल्मी गीतों पर कटपीस एवं ज्ञानवर्धक प्रसंगों पर शुरू हुए कीर्तन सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रोता इकट्ठा हो गए। रातभर दोनों कीर्तन कलाकारों के मध्य जवाबी कीर्तन का दौर जारी रहा सुबह निर्णयक कमेटी द्वारा दोनों कीर्तनकारों को बराबरी का दर्जा देकर सम्मानित किया गया। भण्डारे एवं जवाबी कीर्तन का आयोजन विजय यादव द्वारा बाबा की कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति होने एवं बेटे के मुण्डन संस्कार के उपलक्ष में किया गया। मान्यता है कि बड़े बाबा की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। सच्चे मन से बड़े बाबा के मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। इस मौके पर महंत जागेश्वर, प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, बीओबी के बैंती शाखा प्रबंधक, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, डॉ. सुशील कुमार, रामचंदर, मैकूलाल, भवानीशंकर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *