
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाइवे पर स्थित तरौजा मजरे कुम्भी में शिब्बू तिवारी के पालेसर के सामने हैदरगढ़ की ओर से बछरावां की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो पैरों से दिव्यांग युवक को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब हो कि शुक्रवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा- बहराइच हाईवे पर सिब्बू तिवारी के पालेसर के सामने शाम करीब साढ़े बजे 20 वर्षीय दिव्यांग रोहित अपने घर जा रहा था तभी युवक को ट्रक ने रौंद दिया,जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने साथ ही युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए घटनास्थल का जायजा लिया। दिव्यांग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि हाईवे पर ब्रेकर बना होता तो आज दिव्यांग की जान बच सकती थी।