छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने लगाई फांसी,पुलिस कराती रही समझौता, एसपी ने ले लिया एक्शन

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है, यहां एक दलित नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने रेप का प्रयास किया, पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन सभी को दिन भर थाने पर बिठाए रखा और शाम को सुलह करवा दिया,

घटना के बाद कार्रवाई ना होने से आहत दलित नाबालिग लड़की ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई, मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इनकार कर दिया, परिजन उच्चाधिकारियों को गांव में आने की मांग पर अड़े हुए हैं, बता दें कि यूपी के बाराबंकी में एक 16 वर्षीय दलित किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, परिजनों ने आरोप लगाया कि रेप के प्रयास के बाद आरोपी के साथ पुलिस ने उनका समझौता करवा दिया, कार्रवाई ना होने से आहत लड़की ने आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है, यहां बुधवार की रात 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, गुरुवार की सुबह उसकी मां ने जब दरवाजा खोला तो किशोरी का शव छत में लगी लकड़ी की बल्ली पर दुपट्टे से लटका मिला, शव देखकर घर में चीख-पुकार मच गई, घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, परिजनों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान के मौके पर आने के बाद परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया, वहीं मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना हैदरगढ़ पुलिस को दी, पीड़िता की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना से कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो रोते बिलखते परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी युवक और इस मामले में ठोस कार्रवाई ना करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई ना होने तक वह पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे, साथ ही साथ कहा कि पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी आकर कार्रवाई का आश्वासन दे, तभी शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक बाराबंकी

एसपी के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी जिससे आरोपी के हौसले बुलंद थे और वह गांव में घूम घूम कर पीड़िता का और उसके परिवार का मजाकिया उड़ाता था, जिससे किशोरी आहत थी, आरोप है कि इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना हैदरगढ़ पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने पर अभियोग के विवेचक योगेन्द्र प्रताप सिंह को विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *