रवींद्र कुमार पाल
डलमऊ,रायबरेली। नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा अटल जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर श्री गौड़ ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इसी क्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ व सभी सभासद गणों द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान श्री गौड़ ने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी मानवता के बड़े पुजारी थे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और यह भी कहा कि देश को प्रगति पर ले जाने में वाजपेई जी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। जिसके लिए हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर लिपिक सोहराब अली,अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़,सतीश जायसवाल,सुशील गुप्ता,जितेंद्र कुमार,अनन्त श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।