मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर में बीती रात हुई मां बेटी की हत्या के पीछे कहीं ज्ञात चोरों का हाथ तो नहीं हाजीपुर गांव के ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ,अली रजा , मोहम्मद सईद,अमित मौर्या,सूरज आदि ने बताया कि हाजीपुर सहित आसपास के गांवों में पिछले एक वर्ष से लगातार छोटी बड़ी चोरी की वारदातें हो रही हैंं। कई वारदातों में तो ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा और और पुलिस के हवाले किया साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कराया फिर भी पुलिस जांच के नाम केस दर्ज नहीं किया और पकड़े गए चोरों को थाने से ही बाइज्ज़त छोड़ दिया गया। जिससे नसीराबाद पुलिस भी शक के दायरे में है गांव वालों ने बताया कि दो दिन पहले भी ग्रामीणों ने गांव के ही एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ था फिर भी पुलिस ने चोर को थाने से छोड़ दिया। गांव वालों ने शंका जताई है कि हो न हो घटना के पीछे उन्हीं चोरों का हाथ हो सकता है। कहीं ऐसा तो नहीं चोरोंं ने चोरी की नियत से शफीकुननिसां के घर पर धावा बोला हो और आहट से मां बेटी जाग गई हों और उनका विरोध किया हो तथा चोरों को पहचान लिया हो जिसके कारण ही चोरों ने पकड़े जाने के डर से मां बेटी की हत्या कर दी हो । इस दोहरे हत्या में ये बात तो तय है कि मां बेटी की बेरहमी से राड और सरया से सिर पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने वाले चोरों की संख्या भी तीन चार लोगों से कम न रही होगी। सुबह घटना की जानकारी होने तक घर का दरवाजा अंदर से बंद था इस लिए अनुमान है कि वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे मकान फांद कर ही घर के अंदर घुसे होंगे।