अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ थाना परिसर में नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। विदित हो कि समाधान दिवस में कुल 8 मामले आए थे। जिनमें से 3 मामलों का नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव की न्याय प्रियता और सक्रियता के चलते मौके पर ही निस्तारण हो गया। वहीं शेष 5 मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेज दी गई हैं। नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए गठित टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब समाधान दिवस पहले और तीसरे शनिवार के स्थान पर दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होगा। शासन के निर्देश के क्रम में महीने के चौथे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस से संबंधित 2 और राजस्व से संबंधित 6 मामले आए थे। जिनमें से एक राजस्व से संबंधित और 2 पुलिस से संबंधित मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण हो गया। वहीं राजस्व से संबंधित बचे 5 मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई हैं। गठित टीमों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।