विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा परिषद की बैठक संपन्न

रिपोर्ट – आलोक मिश्रा 

  • विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा प्रांत प्रमुख चंद्रभान सिंह ने रायबरेली विभाग पदाधिकारियों की बैठक लेकर आगे आने वाले कार्यों से कराया अवगत।

रायबरेली – विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा रायबरेली विभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा प्रांत प्रमुख  चंद्रभान सिंह लखनऊ से आकर सभी पदाधिकारियों से बैठक कर परिचय प्राप्त किया व आगामी कार्यों को लेकर चर्चा एवं गौ माता से लेकर कई अहम बातें सभी के समक्ष रखी एवं कई नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विभाग संयोजक आशीष पाठक की अध्यक्षता में सूर्य कुटी बेलीगंज में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रायबरेली विभाग के गौ रक्षा के अंतर्गत आने वाले चारों विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा प्रांत प्रमुख  चंद्रभान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति प्रांत संयोजक हरीशचंद्र शर्मा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन विभाग संयोजक रायबरेली आशीष पाठक के नेतृत्व में किया गया।

जहां मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम गौ माता की पूजा अर्चना एवं ॐ का उच्चारण कराकर बैठक की शुरुआत की और सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया और सभी का मार्गदर्शन भी किया विभाग संयोजक आशीष पाठक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं रायबरेली विभाग के सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कराया सभी पदाधिकारियों से कहा गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गौ रक्षा से जुड़े एवं गौ माता के लिए जो भी उनसे हो सकता है वह उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं जो लोग गौ माता का दूध निकाल कर उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं उन पर कार्रवाई कराएं एवं उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौशालाओं में भी निष्वार्थ भाव से देखरेख करें और जहां जिसकी जरूरत पड़े तो उसको सूचित करें कोई भी गोवंश चोटिल बीमार ना होने पाए अगर गोवंश के बीमार होने घायल होने या अन्य कोई भी सूचना होती है तो उसे तत्काल जिले के पदाधिकारियों को सूचित किया जाए जिससे तत्काल संभव मदद हो सके सभी गौशालाओं में जाकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में देखें अगर कोई भी अव्यवस्था गौशालाओं में दिखाई पड़ती है तो उसे सूचित करें आजकल के कटाई के मौसम में अगर जो भी किसान भाई गौ माता के लिए भूसा दान देना चाहता है तो उसका भी सम्मान करके उससे भूसा लेकर एक सुरक्षित स्थान पर रखें और जरूरत पड़ने पर गौशालाओं को उस भूसा को दान करें।

विभाग संयोजक आशीष पाठक ने कहा कि जनपद रायबरेली की गौशालाओं की स्थिति संतोषजनक है और जिलाधिकारी रायबरेली एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली के माध्यम से और भी बेहतर बनाने का प्रयास संगठन द्वारा किया जा रहा है जिसमें शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग संगठन को किया जा रहा है सभी कार्यकर्ता इस कटाई के सीजन में अगर अपने अपने क्षेत्र से किसान भाइयों से भूसा गौमाता को खिलाने के लिए दान करने की अपील करे, जिससे गौमाता कभी भूखी नहीं रहेंगी सभी को गौ माता के बारे में बताया जाए कि गौ माता को अपने घर में रखने से क्या-क्या लाभ हैं क्योंकि संसार में एक गौमाता है जो सभी के दुखों का निवारण करती है गौमाता के मूत्र से विभिन्न प्रकार के भयानक से भयानक रोग ठीक होते हैं गौ माता के ऊपर हाथ फेरने से बीपी तथा शुगर में लाभ होता है,गौ माता सभी के लिए उपयोगी है चाहे वह दूध दे या ना दे पर गौ माता को घर में रखने से जहां वास्तु दोष नहीं होता वही गौ माता को घर में रखने से समस्त प्रकार के दुखों का नाश भी होता है और एक नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष सोनी जिला गौरक्षा प्रमुख,अनुज श्रीवास्तव संयोजक,अशोक  गौ संवर्धन,श्याम  शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय गोवंश हत्या एवं निर्यात विरोध परिषद,दीप श्रीवास्तव सह संयोजक गौ विज्ञान परीक्षा प्रमुख,राजू गौड़,राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह प्रखंड संयोजक डीह,आलोक तिवारी, विशंभर,प्रशांत अग्निहोत्री, रामू साहू,रामजी शुक्ला,अनिल डीह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *