डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे मियां निवासी एक युवक पर एक महिला सहित दो अन्य लोगों ने उधारी पैसा मांगने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मनसुख मऊ निवासिनी सरस्वती ने बताया कि पूरे मियां निवासी चंदन कुमार पुत्र रमेश कुमार उनसे किसी कंपनी में पैसा जमा करने के बहाने ₹60000 ले लिए बदले में कोई रसीद भी नहीं दी। अब पैसा मांगने पर लड़ाई झगड़ा करते हैं। वही बड़ेरवा निवासी रेनू सिंह ने बताया कि उन्होंने भी चंदन को ₹5000 उधार दिए थे। अब वापस मांगने पर हरिजन एक्ट लगाकर फंसाने की धमकी देते है। बड़ेरवा निवासी सुनील सिंह ने भी चंदन को दिए गए ₹5000 उधारी मांगने पर पैसे देने से मना करने का आरोप लगाया है। तीनों पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।
उधारी रुपए मांगने पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी
Total Page Visits: 190 - Today Page Visits: 1