भोपाल के सप्रे संग्रहालय में गौरव अवस्थी को सम्मानित करते मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल‌, माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति केजी सुरेश और विजय दत्त श्रीधर

गौरव अवस्थी, महेश गुप्ता सृजन सम्मान से सम्मानित किए गए

रायबरेली। जनपद के पत्रकार एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाने में जुटे गौरव अवस्थी को भोपाल के सप्रे संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में महेश गुप्ता सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गौरव  अवस्थी को सम्मान स्वरूप शॉल,श्रीफल, कलम और नगद राशि प्रदान की।

गौरव अवस्थी बीते तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। एक हिंदी दैनिक में कार्यरत गौरव  अवस्थी महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान 25 वर्ष पहले प्रारंभ किया था। आज यह अभियान विदेशों तक पहुंच चुका है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद द्ववेदी युग निर्माता के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने स्वदेश प्रेम और ग्रामोद्योग को भी बढ़ावा दिया। ग्राम सरपंच के रूप में स्वच्छता आंदोलन की शुरुआत की। उनके जीवन से जुड़े इस महत्वपूर्ण पक्ष को भी प्रकाश में आना जरूरी है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल‌ ने करते हुए कहां कि भाषा में समाई बौद्धिक क्षमता विचारों का आदान प्रदान बढ़ेगा।कार्यक्रम में राज्यपाल को पुस्तक ज्ञान तीर्थ सप्रे संग्रहालय और चित्र भेंट किए गए। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ और माधव राव सप्रे संग्रहालय की ओर से भोपाल में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष के समापन अवसर पर द्विवेदी सपने युगीन पंक्तियां और सरोकार विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई है। उद्घाटन सत्र में स्वागत सप्रे संग्रहालय के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर ने किया। संस्थान के प्रधान संपादक अमिता दुबे और आचार्य द्विवेदी समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *