निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने का संकल्प

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने का संकल्प लिया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निकाय चुनाव सम्पन्न कराने एवं चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन शुरू से ही अलर्ट मोड़ पर है। शांतिपूर्वक एवं निश्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी राजेंद्र कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार,थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता कई बार प्रत्याशियों के साथ बैठक करके आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ा चुके हैं।

अधिसूचना जारी होने के बाद से शिवगढ़ पुलिस लगातार क्षेत्र भ्रमण एवं भवानीगढ़ चौराहे से लेकर शिवगढ़,अहलादगढ़ मोड़, बांदा-बहराइच हाइवे स्थित सैनिक ढाबा तक पैदल मार्च कर रही थी। थानाध्यक्ष ने सभी उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहकि कि यदि चुनाव में कोई वोट के लिए प्रलोधन देता है,दबाव बनाता है,डराने धमकाने कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा।

थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सकुशल एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर निकाय चुनाव में थाने की पुलिस को मिलाकर डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *