दिलीप मिश्रा
सलोन,रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी के प्रशिक्षण सभागार में विकास खण्ड सलोन के प्राथमिक विद्यालय पूरे चिरई में तैनात शिक्षिका का चयन जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर होने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विकास क्षेत्र के शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने कहा कि सफलता अथक प्रयास से मिलती है।हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक प्रयास करना चाहिए। जिसका उदाहरण हमारे विकास क्षेत्र की शिक्षिका सीमा मौर्या ने एक मिसाल कायम की है।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश पांडे, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मंत्री मोहम्मद आजम, सतीश शर्मा, तुलसीराम, राजेश मिश्र एवं शिक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खां ने किया।