न.पं.शिवगढ़ में कमल खिलाकर बनानी है ट्रिपल इंजन की सरकार : प्रतिभा शुक्ला

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के भवानीगढ़ चौराहे पर शुक्रवार को सायंकाल जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात अपने काफिले के साथ शिवगढ़ कस्बा पहुंची प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहाकि शिवगढ़ में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा भारी बहुमत से कमल खिलाकर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम को नगर पंचायत अध्यक्ष बनाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, शिवगढ़ में कमल खिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि सुमन गौतम जीती तो निश्चित रूप से शिवगढ़ नगर पंचायत में विकास की गंगा बहेगी।

समूची नगर पंचायत में चमचमाती सड़कें होंगी। सीवर लाइने होंगी, हाई मास्क लाइटों से नगर पंचायत जगमगायेगी। बगैर भेदभाव के गरीबों को शहरी आवास मुहैया कराये जायेगें, गरीबों, वृद्धों, दिव्यांगों को पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने शिवगढ़ को नगर पंचायत बनाकर विकास का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

इस अवसर को अपने हाथ से नहीं जाने देना है, रिकॉर्ड तोड़ मतों से सुमन गौतम को जिताकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के प्रति अपना आभार प्रकट करना है। इसी क्रम में पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,किरन सिंह, शरद सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह आदि लोगों ने जनसभा को संबोधित किया।

इस मौके पर नारायण शुक्ला,छठी लाल गुप्ता, अरुण कुमार अवस्थी, ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, रामशरण यादव, रतीपाल रावत,कमल किशोर रावत, शिवमूर्ति सिंह,राजकुमार शुक्ला, गया प्रसाद लोधी, रणविजय सिंह, रामदेव अवस्थी, दिनेश चंद्र पांडेय, चंद्रमा प्रसाद पांडेय,सुधा अवस्थी, टीनू रावत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *