अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा – बहराइच हाईवे पर स्थित गूढ़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े दुग्ध वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार वही मूर्छित होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की मदद से जख्मी युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जख्मी युवक का नाम आंचल चौधरी निवासी हरदोई थाना बछरावां बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दूध वाहन भवानीगढ़ की ओर से बछरावां की ओर जा रहा था। बताते हैं कि दुग्ध वाहन चालक गाड़ी को हाईवे किनारे खड़ा करके पीने के लिए नल में पानी भरने लगा। तभी भवानीगढ की ओर से बछरावां की ओर जा रहा तेज रफ्तार बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।